नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के खिलाफ बोलने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्म के खिलाफ खड़े लोग आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हर राजनीतिक दल जो इस फिल्म के विरोध में खड़ा है, आतंकवादी संगठन के साथ खड़ा है, माता-पिता के रूप में मेरा यह मानना है... वे राजनीतिक संगठन जो हमारे देश के नागरिकों को प्रतिबंधित करते हैं, वे इस तरह के आतंकवादी तरीकों के समर्थन में खड़े हैं।"
गौरतलब है कि इस फिल्म पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले को लेकर सीएम ममता ने सोमवार को कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध नफरत, हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है।" पश्चिम बंगाल के अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग को तमिलनाडु में भी रद्द कर दिया गया है। दक्षिणी राज्य के मल्टीप्लेक्सों ने भी कानून और व्यवस्था के मुद्दों और खराब सार्वजनिक प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए रविवार से विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है।