भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जुलाई से सितंबर के बीच 62 करोड़ कोविड-19 जांच किट के निर्यात का मंगलवार को अनुमान जताया है। आईसीएमआर ने ट्वीट किया, ''आईसीएमआर/डीएचआर (स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग) देश में कोविड-19 जांच किट की मांग पूरी होने के बाद निर्माताओं द्वारा इसका निर्यात किये जाने का समर्थन करते हैं। सितंबर 2021 तक 62 करोड़ आरटी-पीसीआर, वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम), आरएनए और रेपिड एंटिजेन जांच किटों के निर्यात का अनुमान है।''आईसीएमआर ने कहा कि कोविड-19 जांच किट की उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि हुई है, जिससे भारत आत्मनिर्भर बना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।