पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:04 IST2021-05-20T18:04:39+5:302021-05-20T18:04:39+5:30

ESI hospital in West Delhi's Punjabi Bagh caught fire, no casualties | पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग में ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली 20 मई पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में स्थित ईएसआई अस्पताल में बृहस्पतिवार को आग लग गयी।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘ आज अपराह्न करीब एक बजकर 16 मिनट पर पंजाबी बाग इलाके में स्थित ईएसआई अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। ’’

यह आग अस्पताल के कोविड-19 ब्लॉक में नहीं लगी थी।

गर्ग ने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थियेटर

से लगे यूपीएस रूम में लगी।

दूसरी मंजिल पर कोई मरीज नहीं था, लेकिन अस्पताल के करीब 20 कर्मचारी वहां थे जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गर्ग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर दमकल की कुल सात गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो बजकर 25 मिनट पर आग पर पूरी से काबू पा लिया।

उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होने की आशंका है, हालांकि कारण का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ESI hospital in West Delhi's Punjabi Bagh caught fire, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे