Erode ByPoll Results 2025: डीएमके उम्मीदवार वी.सी. चंद्रकुमार इरोड से जीते, 44,000 वोटों से एम.के. सीतालक्ष्मी को दी मात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2025 16:47 IST2025-02-08T16:47:13+5:302025-02-08T16:47:23+5:30
Erode ByPoll Results 2025: डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक वी.सी. चंदिराकुमार जीत गए है

Erode ByPoll Results 2025: डीएमके उम्मीदवार वी.सी. चंद्रकुमार इरोड से जीते, 44,000 वोटों से एम.के. सीतालक्ष्मी को दी मात
Erode ByPoll Results 2025: डीएमके उम्मीदवार वी.सी. चंद्रकुमार ने एनटीके प्रतिद्वंद्वी एम.के. सीतालक्ष्मी के खिलाफ 44,000 वोटों की अजेय बढ़त हासिल की है। तमिलनाडु की इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) जीत हासिल कर चुकी है।
इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर फरवरी को उपचुनाव हुआ था और शनिवार को मतगणना की जा रही है, जिसमें द्रमुक उम्मीदवार वी.सी चंद्रकुमार रूझानों में शुरू से आगे थे और अब जीत गए।
VIDEO | Erode East Bypoll: DMK nominee VC Chandhirakumar speaks to PTI after taking unassailable lead of 44,000 votes against NTK rival MK Seethalakshmi.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/wf6GCZBAu9
इससे पहले निर्वाचन आयोग ने बताया कि नौवें दौर की हुई मतगणना में द्रमुक उम्मीदवार व पूर्व विधायक चंद्रकुमार, एनटीके की एम. के. सीतालक्ष्मी से 48,424 मतों के अंतर से आगे हैं। चंद्रकुमार को 61,880 मत मिले, जबकि अभिनेता से नेता बने सीमन की एनटीके की उम्मीदवार सीतालक्ष्मी को 13,456 वोट मिले हैं।
पिछले साल कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है। कांग्रेस, तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाले गुट का हिस्सा है और 2021 के चुनाव में भारत की सबसे पुरानी पार्टी के उम्मीदवार ए. थिरुमहान ने यह सीट हासिल की थी।
#WATCH | Tamil Nadu: DMK workers celebrate at party headquarters in Chennai as party's candidate VC Chandhirakumar leads in the Erode (East) by-election pic.twitter.com/4bMAaKjK6z
— ANI (@ANI) February 8, 2025
तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीट पर अगले साल चुनाव कराए जाएंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। बुधवार को, इस सीट पर 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर 44 निर्दलीय समेत 46 उम्मीदवार हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वी.सी. चंद्रकुमार और तमिल राष्ट्रवादी पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) की एम. के. सीतालक्ष्मी के बीच है। मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक समेत विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।