ई आर शेख ने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक का पदभार संभाला
By भाषा | Updated: September 30, 2021 22:48 IST2021-09-30T22:48:14+5:302021-09-30T22:48:14+5:30

ई आर शेख ने आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक का पदभार संभाला
नयी दिल्ली, 30 सितंबर वरिष्ठ अधिकारी ई. आर. शेख ने बृहस्पतिवार को आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक का पदभार संभाला। आयुध फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) के स्थान पर यह नया संस्थान बना है।
भारतीय आयुध फैक्टरी सेवा (आईओएफएस) के 1984 बैच के अधिकारी शेख ने विभिन्न आयुध फैक्टरियों में सेवाएं दी हैं और वारांगांव में छोटे हथियार एवं गोला-बारूद के निर्माण के लिए आधुनिक उत्पादन लाइन बनाने का श्रेय उन्हें जाता है।
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ई. आर. शेख ने आयुध निदेशालय (समन्वय एवं सेवाएं) के पहले महानिदेशक का पदभार संभाला। ओएफबी के स्थान पर इस संस्थान का गठन किया गया है।’’
ओएफबी शुक्रवार से भंग हो जाएगा और इसकी संपत्तियां, कर्मचारी एवं प्रबंधन सार्वजनिक क्षेत्र के सात नवगठित रक्षा उपक्रमों (डीपीएसयू) को स्थानांतरित हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।