CAA Protest: भारी भीड़ के चलते केद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, तीन अन्य मेट्रो स्टेशन बंद

By स्वाति सिंह | Updated: January 1, 2020 19:00 IST2020-01-01T18:53:14+5:302020-01-01T19:00:18+5:30

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए नव वर्ष के दिन बुधवार को यहां इंडिया गेट पर काफी संख्या में लोगों ने संविधान बचाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Entry & exit gates of Central Secretariat, Udyog Bhawan, Pragati Maidan, Khan Market and Mandi House are closed | CAA Protest: भारी भीड़ के चलते केद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, तीन अन्य मेट्रो स्टेशन बंद

इंडिया गेट पर काफी संख्या में लोगों ने संविधान बचाने का सामूहिक संकल्प लिया

Highlightsसीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन इंडिया गेट पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हुएइसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए

नए साल के पहले दिन दिन यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार को बुधवार शाम को बंद कर दिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, “केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के प्रवेश तथा निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।

केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में गाड़ियां बदली जा सकती हैं।” दिल्ली मेट्रो ने इससे पहले मंगलवार को नए साल की पूर्व संध्या पर भारी भीड़ को देखते हुए व्यस्त राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी।

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए नव वर्ष के दिन बुधवार को यहां इंडिया गेट पर काफी संख्या में लोगों ने संविधान बचाने का सामूहिक संकल्प लिया।

प्रदर्शनकारियों के संकल्प लेने से पहले और बाद में वहां ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ एवं ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ नया साल मनाने के लिए इंडिया गेट पर आम लोगों के उमड़ने से भारी भीड़ जमा हो गई। इस वजह से आसपास के इलाकों में वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई।

Web Title: Entry & exit gates of Central Secretariat, Udyog Bhawan, Pragati Maidan, Khan Market and Mandi House are closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे