प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से कथित मानव तस्कर को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 12, 2021 05:02 PM2021-12-12T17:02:18+5:302021-12-12T17:02:18+5:30

Enforcement Directorate arrests alleged human trafficker from Jharkhand | प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से कथित मानव तस्कर को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड से कथित मानव तस्कर को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में झारखंड के एक कथित अपराधी को गिरफ्तार किया। व्यक्ति पर 5,000 से ज्यादा लोगों की तस्करी करने का आरोप है। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। पन्नालाल महतो उर्फ गंझू राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक मामले की जांच के संबंध में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है और इसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद 10 दिसंबर को रांची की विशेष धन शोधन निरोधक अधिनियम अदालत ने उसे पांच दिन के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

महतो झारखंड के खूंटी जिले का रहनेवाला है और 2006 और 2015 में राज्य की पुलिस ने उसे इन कथित अपराधों में गिरफ्तार किया था। हालांकि, उसे इन मामलों में जमानत मिल गई थी।

निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ महतो के खिलाफ खूंटी, रांची और दिल्ली में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपहरण और तस्करी के संबंध में मामला दर्ज हैं।’’

एजेंसी ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि उसने ‘5,000 से कम लोगों की तस्करी तो नहीं ही की होगी।’’ निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि उसने झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में अवैध मानव तस्करी से संबंधित गतिविधियों से भारी संपत्ति अर्जित की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enforcement Directorate arrests alleged human trafficker from Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे