कुलगाम में 16 घंटों से जारी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद; एक आतंकी के मारे जाने का दावा, बड़ी साजिश का खुलासा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 5, 2023 12:07 PM2023-08-05T12:07:51+5:302023-08-05T12:12:54+5:30

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिन आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ चल रही है उनमें अधिकतर विदेशी आतंकी हैं और उन्हें अनुच्छेद 370 की बरसी पर हमले करने का टास्क दिया गया था।

Encounter continues in Kulgam 3 soldiers martyred army Claim of killing a terrorist | कुलगाम में 16 घंटों से जारी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद; एक आतंकी के मारे जाने का दावा, बड़ी साजिश का खुलासा

फाइल फोटो।

Highlightsअनुच्छेद 370 हटाए जाने की बरसी पर बड़े हमले का दिया गया था टास्क। जिस इलाके में यह मुठभेड हो रही है, वह अत्यंत दुर्गम है।

जम्मूः कुलगाम के जिस जंगल में 4 से 5 आतंकियों के साथ पिछले 16 घंटों से भीषण मुठभेड़ चल रही है उसमे से एक आतंकी को मार डालने का दावा किया जा रहा है। यह मुठभेड़ कल देर शाम उस समय शुरू हुई जब कुलगाम के मंजगाम के हालन क्षेत्र में छुपे इन आतंकियों ने घात लगा कर सेना पर गोलीबारी की जिसमें तीन जवान शहीद हो गए।

फिलहाल सेना ने शहीद होने वाले जवानों के नाम जाहिर नहीं किए हैं। सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के वक्त जंगल में छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और साथ में ग्रेनेड से भी हमला किया। इसमें तीनों जवान जख्मी हो गए थे। हालांकि बाद में मोर्चा संभालते हुए सेना ने उनमें से एक आतंकी को मार गिराने का दावा किया है।

अतिरिक्त जवानों के मौके पर पहुंचने तक आतंकी जंगल के और भीतरी दुर्गम क्षेत्र में चले गए थे। जिस इलाके में यह मुठभेड हो रही है, वह अत्यंत दुर्गम है और आतंकियों ने पहाड़ी पर एक ऊंची जगह पेड़ों के बीच पोजीशन ले रखी है। वहीं बारिश और धुंध होने की वजह से यह मुठभेड़ लंबी खिंच रही है।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जिन आतंकियों से अभी भी मुठभेड़ चल रही है उनमें अधिकतर विदेशी आतंकी हैं और उन्हें अनुच्छेद 370 की बरसी पर हमले करने का टास्क दिया गया था। याद रहे आज यानी 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवी बरसी है और पिछले कई दिनों से यह सूचनाएं मिल रही थीं कि आतंकी पाकिस्तान के दबाव के चलते कुछ बड़ा करने की कोशिशों में हैं।

Web Title: Encounter continues in Kulgam 3 soldiers martyred army Claim of killing a terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे