करंट लगने से हाथी की मौत

By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:30 IST2021-08-10T13:30:10+5:302021-08-10T13:30:10+5:30

Elephant dies due to electrocution | करंट लगने से हाथी की मौत

करंट लगने से हाथी की मौत

जशपुर, 10 अगस्त छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत हो गई।

जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के तपकरा वन क्षेत्र में जंगली हाथी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।

जशपुर के वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि तपकरा गांव के पास एक हाथी सरकारी अनाज गोदाम की खिड़की तोड़कर चावल खाने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान हाथी की सूंड स्वास्थ्य विभाग के भवन के तार के संपर्क में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

जाधव ने बताया कि हाथी की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चिकित्सकों की टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के पत्थलगांव, तपकरा और कुनकुरी क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों 50 से अधिक हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। जंगल के करीब खेतों से होकर हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant dies due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे