नोएडा में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से की गई मारपीट
By भाषा | Updated: June 4, 2021 12:56 IST2021-06-04T12:56:26+5:302021-06-04T12:56:26+5:30

नोएडा में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से की गई मारपीट
नोएडा, चार जून नोएडा में फेस-3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में बिजली चोरी की जांच के लिए गए बिजली विभाग के अवर अभियंता तथा कर्मचारियों के साथ तीन लोगों ने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेस-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है कि वह अपने अन्य सहकर्मियों के साथ गढ़ी चौखंडी गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए बृहस्पतिवार को जांच करने गए थे। जब वह जांच कर रहे थे, उस समय विजय पाल शर्मा, रोहित तथा मोहित ने उनके साथ मारपीट कर सरकारी काम में बाधा डाली।
त्रिवेदी ने कहा कि कुमार ने बताया कि इस घटना में उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।