कश्मीर के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदों के लिये चुनाव हुआ

By भाषा | Updated: February 13, 2021 18:47 IST2021-02-13T18:47:56+5:302021-02-13T18:47:56+5:30

Elections were held for the posts of DDC President and Vice President in two districts of Kashmir. | कश्मीर के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदों के लिये चुनाव हुआ

कश्मीर के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पदों के लिये चुनाव हुआ

श्रीनगर/ जम्मू, 13 फरवरी कश्मीर के दो जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए शनिवार को चुनाव हुआ जबकि जम्मू क्षेत्र के चार में से तीन जिलों में कोरम पूरा नहीं होने के चलते चुनाव स्थगित करने पड़े।

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को पांचवे और अंतिम चरण में कश्मीर के दो जिलों बारामूला और बांदीपुरा में डीडीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया।

उन्होंने कहा कि बांदीपुरा जिले में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के उम्मीदवार अब्दुल गनी भट ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है जबकि बारामूला में निर्दलीय उम्मीदवार सफीना बेग को जीत मिली है।

जम्मू के तीन जिलों रामबन, राजौरी और किश्तवाड़ में कोरम (सदस्यों की आवश्यक मौजूदगी) पूरा नहीं होने के चलते चुनाव नहीं हो सका जबकि पुंछ जिले में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष दोनों पदों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections were held for the posts of DDC President and Vice President in two districts of Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे