गुजरात की 10,800 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव 19 दिसंबर को

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:09 IST2021-11-22T20:09:26+5:302021-11-22T20:09:26+5:30

Elections in more than 10,800 gram panchayats of Gujarat on December 19 | गुजरात की 10,800 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव 19 दिसंबर को

गुजरात की 10,800 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में चुनाव 19 दिसंबर को

अहमदाबाद, 22 नवंबर गुजरात की कुल 10,879 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा पंचों के निर्वाचन के लिए मतदान 19 दिसंबर को होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इस आशय की घोषणा की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त संजय प्रसाद ने बताया कि इनमें से 10,117 ग्राम पंचायतों का पांच साल का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है, वहीं 65 ग्राम पंचायतों में बंटवारे या मौजूदा संस्था के भंग होने के कारण चुनाव हो रहे हैं। 697 पंचायत ऐसी हैं जहां विभिन्न कारणों से सीटें खाली हो गयी हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘सभी ग्राम पंचायतों को मिलाकर करीब 2.06 करोड़ मतदाता 10,879 ग्राम पंचायतों के 10,284 सरपंचों और 89,702 पंचायत सदस्यों (पंचों) का चुनाव करेंगे। नामांकन भरने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है और नाम सात दिसंबर तक वापस लिए जा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है।

प्रसाद ने कहा, ‘‘27,000 से ज्यादा मतदान केन्द्रों में 19 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होगी। वार्डों की संख्या ज्यादा होने के कारण मतदान के लिए ईवीएम के स्थान पर मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। चुनाव के लिए हम 54,000 से ज्यादा मतपेटियों का उपयोग करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि 5,000 से ज्यादा चुनाव अधिकारियों, 1.5 लाख मतदन कर्मियों और 58,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elections in more than 10,800 gram panchayats of Gujarat on December 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे