लोकसभा चुनाव 2019: मतदाताओं को मिला नया अधिकार, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की कर सकेंगे शिकायत

By स्वाति सिंह | Published: March 10, 2019 05:50 PM2019-03-10T17:50:18+5:302019-03-10T19:41:51+5:30

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इसबार चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा।

elections commission launches mobile app to complaint Violation of code of conduct | लोकसभा चुनाव 2019: मतदाताओं को मिला नया अधिकार, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की कर सकेंगे शिकायत

लोकसभा चुनाव 2019: मतदाताओं को मिला नया अधिकार, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की कर सकेंगे शिकायत

निर्वाचन आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए 'सुविधा मोबाइल एप' बनाया गया है। शिकायत के 100 मिनट के अंदर ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनावों की तारीख तय करते समय मौसम और त्यौहारों का भी हमने ध्यान रखा है। चुनाव की तारीखों में सीबीएसई की परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। चुनाव में होने वाले खर्च पर आयोग की विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा आयोग की टीम ने कई राज्यों का दौरा किया।

उन्होंने कहा 'लोकसभा चुनाव 2014 में 9 लाख बूथ पोलिंग बूथ बनाए गए थे, इस बार 10 लाख बूथों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा EVM में उम्मीदवारों की फोटो भी होगी।'

इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा 'सभी संवदेनशील इलाकों में सीआरपीएफ तैनात होगी। सुरक्षा बलों की तैनाती का आंकड़ा अभी नहीं। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता तारीखों के ऐलान के साथ लागू हो जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की।' जाएगी।

बता दें कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। देशभर में सात चरणों में मतदान आयोजित किए जाएंगे। सभी चरणों के मतदान के लिए वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी।

यहां से सुविधा एप करें लॉग इन https://suvidha.eci.gov.in/login

English summary :
Election Commission has announced the dates of the Lok Sabha election 2019 for the formation of 17th Lok Sabha. 23rd Chief Election Commissioner of India Sunil Arora said that mobile app has been created to report about the violation of code of conduct during Lok Sabha Chunav Program. The action on the matter will be taken within 100 minutes of the complaint reported. Apart from this, CCTV cameras will be installed at polling booths to insure safe Lok Sabha polling. Helplines numbers are made available to enquire regarding voter id.


Web Title: elections commission launches mobile app to complaint Violation of code of conduct