चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 19:36 IST2021-03-31T19:36:21+5:302021-03-31T19:36:21+5:30

Election Commission transfers three police officers in Tamil Nadu | चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

नयी दिल्ली/चेन्नई, 31 मार्च निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को "प्रतिकूल जानकारी’’ मिलने के बाद चुनावी प्रदेश तमिलनाडु में तीन पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया। इनमें दो अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के हैं।

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में आईजी सेंट्रल एचएम जयराम, आईजी पश्चिम दिनाकरन और कोयंबटूर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अरुल अरासु के स्थानांतरण का निर्देश दिया। इस पत्र की प्रति राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को भी भेजी गयी है।

आयोग ने कहा कि जयराम, दिनाकरन और अरासु को अगली नियुक्ति तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से संबद्ध किया जाएगा।

इसके साथ ही आयोग ने ए अरुण को तिरुचिरापल्ली सिटी का पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त करने का भी निर्देश दिया।

तमिलनाडु में 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह अप्रैल को एकल चरण में चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission transfers three police officers in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे