चुनाव आयोग ने जारी की राज्यसभा चुनाव की तारीख, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए होगा मतदान

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 02:49 PM2024-01-29T14:49:10+5:302024-01-29T16:51:26+5:30

चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने सोमवार को दी है।

Election Commission release the date of Rajya Sabha elections voting will be held for 56 seats in 15 states | चुनाव आयोग ने जारी की राज्यसभा चुनाव की तारीख, 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए होगा मतदान

फाइल फोटो

Highlightsचुनाव आयोग ने 15 राज्यों की राज्यसभा चुनाव तारीख की घोषणा कीराज्यसभा के लिए 56 सीटों पर चुनाव होना हैसंसद के उच्च सदन के लिए सांसदों का चुनाव हर दो वर्ष पर होता है

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की राज्यसभा की 56 सीटों के लिए तारीख घोषित कर दी है। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने सोमवार को दी। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी बताई है। राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मत डाले जाएंगे। 

13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है, जबकि दो राज्यों के शेष छह सदस्य 3 अप्रैल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।  

राज्यसभा के लिए वो 15 राज्य
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीट उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से है। 

इसके साथ ही बताते चले कि राज्यसभा के सभी सांसदों का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। यहां पर एक बात ध्यान रखना जरुरी है कि राज्यसभा के लिए हर दो साल पर एक-तिहाई सांसदों का कार्यकाल का पूरा हो जाता है और इसीलिए इसे उच्च सदन कहा जाता है क्योंकि यह कभी भी भंग नहीं होता है। 

इस सदन के सदस्यों का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के जरिए होता है। चुनाव के लिए देश की सभी राज्य विधानसभा के सदस्य अपना मत डालते हैं। वे सभी एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से नए सांसदों का चुनाव करते हैं। 

Web Title: Election Commission release the date of Rajya Sabha elections voting will be held for 56 seats in 15 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे