निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:14 IST2020-12-16T22:14:04+5:302020-12-16T22:14:04+5:30

Election Commission ordered to take action against 3 IPS officers of Madhya Pradesh | निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के 3 आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश मुख्य चुनाव अधिकारी से तीन आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है।

वर्ष 2019 में आम चुनाव के समय आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नजदीकी सहायकों पर छापेमारी की थी जिसमें इन अधिकारियों द्वारा काले धन के कथित इस्तेमाल का खुलासा हुआ था।

आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव से उक्त आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध “उचित विभागीय कार्रवाई” करने को भी कहा है।

राज्य के एक पुलिस अधिकारी के विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से कहा गया है।

आयोग ने कहा कि उसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने आम चुनाव 2019 के समय मध्य प्रदेश में तलाशी ली थी और बड़ी मात्रा में धन के इस्तेमाल का पता लगाया था जिसका कोई लेखा जोखा नहीं था।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि सीबीडीटी की रिपोर्ट के अनुसार किसी राजनैतिक दल की ओर से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से धन का नकद में लेनदेन किया जा रहा था।

हालांकि आयोग ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है लेकिन खबरों के हवाले से पता लगा है कि सीबीडीटी की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी का नाम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission ordered to take action against 3 IPS officers of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे