निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान को नोटिस जारी किया

By भाषा | Published: April 16, 2021 09:25 PM2021-04-16T21:25:01+5:302021-04-16T21:25:01+5:30

Election Commission issues notice to Trinamool Congress leader Sujatha Mandal Khan | निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान को नोटिस जारी किया

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान को अनुसूचित जाति को लेकर उनकी कथित टिप्पणी के लिए शुक्रवार को नोटिस जारी किया और उन्हें अपना पक्ष रखने के वास्ते 24 घंटे का समय दिया।

नोटिस में कहा गया है कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि 'स्टार प्रचारक' के रूप में उनका दर्जा वापस क्यों नहीं लिया जाना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि भाजपा ने खान के खिलाफ एक शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया था।

नोटिस में जिक्र किये गये उनके बयान के एक हिस्से के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘जैसा कि अनुसूचित जाति के परिवारों में संसाधनों की कमी है, ममता बंद्योपाध्याय ने चाहे जितनी भी उनकी मदद की है, उनकी किल्लत दूर नहीं होगी।’’

खान के बयान के अनुसार, ‘‘जैसा कि कहा जाता है, कुछ वास्तव में भिखारी हैं और अन्य स्वभाव से भिखारी हैं। यहां अनुसूचित जाति के लोग स्वभाव से भिखारी हैं, और ममता बंद्योपाध्याय (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) द्वारा उनकी इतनी मदद किये जाने के बावजूद मामूली रकम के लिये वे भाजपा के हाथों बिक गए हैं और अब हम पर अत्याचार कर रहे हैं।’’

नोटिस में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने उनकी टिप्पणी को आचार संहिता और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के रूप में पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission issues notice to Trinamool Congress leader Sujatha Mandal Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे