बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत
By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:45 IST2021-10-01T16:45:01+5:302021-10-01T16:45:01+5:30

बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत
उधगमंडलम (तमिलनाडु), एक अक्टूबर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य इलाके में शुक्रवार को एक बाघ के हमले में 85 साल के चरावाहे की मौत हो गयी । यह चौथा ऐसा व्यक्ति है जिसकी मौत हाल के समय में इलाके में बाघ के हमले में हुयी है ।
पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने शव को देखा और पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि इलाके में कुछ पदचिन्ह भी दिखायी दिये ।
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग पिछले छह दिन से इस नरभक्षी को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, जिसने गुडलूरन के निकट हाल ही में तीन लेागों को मार डाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।