बांदा में 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में बड़ा भाई गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:25 IST2021-11-23T20:25:18+5:302021-11-23T20:25:18+5:30

बांदा में 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में बड़ा भाई गिरफ्तार
बांदा (उप्र), 23 नवंबर जिले की नरैनी कोतवाली पुलिस ने 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में मंगलवार को 22 वर्षीय उसके सगे बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि नरैनी कस्बा निवासी एक युवक को अपनी ही 11 वर्षीय बहन के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना सोमवार की है, लेकिन परिजनों ने मंगलवार को मामला दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिश्रा ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।