संक्रमण से हुई कुल मौतों में 71 प्रतिशित मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से

By भाषा | Published: November 29, 2020 05:40 PM2020-11-29T17:40:59+5:302020-11-29T17:40:59+5:30

Eighty percent of total deaths from infections were reported from eight states and union territories. | संक्रमण से हुई कुल मौतों में 71 प्रतिशित मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से

संक्रमण से हुई कुल मौतों में 71 प्रतिशित मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से

नयी दिल्ली,29 नवंबर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई कुल 496 मौतों में से 71 प्रतिशित मौत के मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि संक्रमण से दिल्ली में 89, महाराष्ट्र में 88 और पश्चिम बंगाल में 52 लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय ने कहा कि 22 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में संक्रमण से मौत की दर, राष्ट्रीय औसत दर 1.46 प्रतिशत से कम रही।

देश में संक्रमण के 4,53,956 मामले उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 93,92,919 हो गई है तथा 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार प्रतिदिन सामने आ रहे कुल मामलों के 70.43 प्रतिशत मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों केरल,महाराष्ट्र,दिल्ली , पश्चिम बंगाल, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ से हैं।

केरल में 6,250 ,महाराष्ट्र में 5,965 और दिल्ली में संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eighty percent of total deaths from infections were reported from eight states and union territories.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे