बंगाल में तेज रफ्तार वाहन पलटने से आठ मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: August 3, 2021 00:12 IST2021-08-03T00:12:21+5:302021-08-03T00:12:21+5:30

Eight laborers died in Bengal after speeding vehicle overturned | बंगाल में तेज रफ्तार वाहन पलटने से आठ मजदूरों की मौत

बंगाल में तेज रफ्तार वाहन पलटने से आठ मजदूरों की मौत

कैनिंग (पश्चिम बंगाल), दो अगस्त पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तेज रफ्तार पिक-अप वैन के पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तेज रफ्तार वाहन ने सबसे पहले बिजली के खंभे को टक्कर मारी और फिर पेड़ से टकराकर पलट गया। वाहन में कम से कम 25 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने कोलकाता स्थित चितरंजन अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बरुइपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक इंद्रजीत बसु ने कहा कि चालक को पकड़ लिया गया है और वाहन मलिक तथा आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight laborers died in Bengal after speeding vehicle overturned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे