मप्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस संस्करण के आठ मामले मिले : मंत्री सारंग

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:23 IST2021-06-26T17:23:13+5:302021-06-26T17:23:13+5:30

Eight cases of delta plus version of Kovid-19 found in MP: Minister Sarang | मप्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस संस्करण के आठ मामले मिले : मंत्री सारंग

मप्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस संस्करण के आठ मामले मिले : मंत्री सारंग

भोपाल, 26 जून मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में अब तक कम से कम आठ लोग कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस संस्करण से संक्रमित मिले हैं। हालांकि इन मरीजों के संपर्क का कोई व्यक्ति वायरस के इस संस्करण से संक्रमित नहीं पाया गया है।

अधिकारियों के अनुसार इस साल मई माह में जिन दो लोगों की मौत हुई वह डेल्टा प्लस संस्करण से संक्रमित पाए गए।

सारंग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डेल्टा प्लस संस्करण से संक्रमित रोगियों का दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षण किया जा रहा है और इस संबंध में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) प्रदेश को नियमित रूप से जानकारी साझा कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस संस्करण के कम से कम आठ मामले हमारे संज्ञान में आए हैं और हमारा ध्यान परीक्षण में तेजी लाने पर है।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इन रोगियों के संपर्क में आने वाले लोगों पता लगाया गया और इनमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भोपाल में एक प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त की जा सके।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि इस साल मई में मरने वाले दो व्यक्ति डेल्टा प्लस संस्करण से संक्रमित पाए गए थे और वह अशोक नगर और उज्जैन के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इनकी मृत्यु तो मई माह में हुई लेकिन डेल्टा प्लस संस्करण से संक्रमित होने की इनकी रिपोर्ट बाद में प्राप्त हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नए मामले मिले है जबकि 22 लोगों की मौत हो गयी और इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,89,611 हो गई तथा इस महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 8,871 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight cases of delta plus version of Kovid-19 found in MP: Minister Sarang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे