सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पर आरोप लगाने के प्रयास: युवा कांग्रेस
By भाषा | Updated: March 28, 2021 18:34 IST2021-03-28T18:34:31+5:302021-03-28T18:34:31+5:30

सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पर आरोप लगाने के प्रयास: युवा कांग्रेस
मंगलुरु, 28 मार्च युवा कांग्रेस नेता मिथुन राय ने रविवार को आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की कथित संलिप्तता वाले वीडियो विवाद में विशेष जांच दल (एसआईटी) की मदद से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी के शिवकुमार पर आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एसआईटी कथित सेक्स स्कैंडल मामले की जांच कर रही है।
राय ने यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में आगामी उप-चुनावों की पृष्ठभूमि में यह प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार द्वारा आयोजित किया गया संवाददाता सम्मेलन एसआईटी द्वारा प्रायोजित था।
राय ने कहा कि पीड़िता का बयान उसके परिवार की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है और यह कि आरोपी जरकीहोली सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय, एसआईटी अधिकारी मामले को पलटने की योजना बना रहे हैं।
राय ने कहा कि पीड़ित परिवार ने एसआईटी के कहने पर बयान जारी किए हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक मामले में जरकीहोली को गिरफ्तार नहीं किया जाता, कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।