पश्चिम बंगाल में इमारत में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

By भाषा | Updated: May 28, 2021 20:04 IST2021-05-28T20:04:32+5:302021-05-28T20:04:32+5:30

Efforts are underway to control the building fire in West Bengal | पश्चिम बंगाल में इमारत में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

पश्चिम बंगाल में इमारत में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

न्यू बैरकपुर (पश्चिम बंगाल), 28 मई पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एक इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दूसरे दिन भी प्रयास जारी रहे।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इमारत में मौजूद होजरी की इकाई में काम करने वाले दो से चार लापता मजदूरों का भी पता नहीं चल पाया है।

हालांकि आग को फैलने से रोकने में सफलता मिली है। होजरी इकाई के पास स्थित गोदामों में से एक में सैनिटाइजर समेत ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे जिसके कारण इमारत के कुछ हिस्सों में आग धधक रही है।

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर में स्थित इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए इस समय दमकल की आठ गाड़ियां तैनात की गई हैं। इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are underway to control the building fire in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे