हैदराबाद में नाबालिग लड़की से शादी करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी

By भाषा | Updated: January 1, 2021 17:44 IST2021-01-01T17:44:52+5:302021-01-01T17:44:52+5:30

Efforts are on to nab a person who marries a minor girl in Hyderabad | हैदराबाद में नाबालिग लड़की से शादी करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी

हैदराबाद में नाबालिग लड़की से शादी करने वाले व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास जारी

हैदराबाद, एक जनवरी हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की की चाची द्वारा रची गई कथित साजिश के तहत गैरकानूनी ढंग से उससे शादी करने वाले 57 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें केरल के रहने वाले इस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही हैं।

पुलिस ने पहले कहा कि 16 वर्षीय लड़की की गैरकानूनी शादी में शामिल छह लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और लड़की को बचाया गया ।

उन्होंने कहा कि शादी के बाद फरार चल रहे इस शख्स पर लड़की का यौन उत्पीड़न करने का भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की की चाची को कुछ कर्ज चुकाना था तो उसने हाल ही में दो लाख रुपये लेकर लड़की की उस शख्स से शादी करने की योजना बनाई थी।

हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाची ने अपने पति, बेटे, दो एजेंटों और एक काजी (ये गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से हैं) के साथ मिलकर साजिश रची और काजी को झूठे दस्तावेज सौंपकर लड़की की ‘‘गैरकानूनी’’ तरीके से शादी करा दी।

लड़की के एक चचेरे भाई ने 28 दिसंबर को पुलिस से शिकायत की जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस ने कहा कि फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि शादी के बाद उस शख्स ने यहां एक लॉज में लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था ।

पुलिस ने कहा कि लड़की अपनी मां के निधन के बाद चाची के साथ रह रही थी । उसके पिता लकवाग्रस्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are on to nab a person who marries a minor girl in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे