जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान मध्य मई तक के लिए बंद

By भाषा | Published: April 19, 2021 12:06 AM2021-04-19T00:06:47+5:302021-04-19T00:06:47+5:30

Educational institute closed for mid-May in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान मध्य मई तक के लिए बंद

जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान मध्य मई तक के लिए बंद

जम्मू, 18 अप्रैल कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को कई कदमों की घोषणा की जिनमें 15 मई तक कॉलेज और विश्वविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करना भी शामिल है।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक प्रशासन ने सामाजिक समागम पर भी पाबंदी लगाई है और विभिन्न बाजार संघों से कहा कि वे स्वेच्छा से दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की व्यवस्था करें ताकि भीड़ से बचा जा सके।

ताजा दिशा-निर्देश जम्मू-कश्मीर में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 1,526 नए मामले आने के बाद जारी किए गए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 1,46,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

आदेश के मुताबिक उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा के लिए हुई बैठक में लिया गया।

इस महीने के शुरुआत के ही कई स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बाद सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद कर दिए गए थे और जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं या तो रद्द कर दी गई थीं या स्थगित कर दी गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Educational institute closed for mid-May in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे