ईडी ने धन शोधन के मामले में सपा नेता आजम खान की पत्नी, बेटे को तलब किया, एजेंसी ने इस हफ्ते पेश होने को कहा

By भाषा | Updated: July 5, 2022 14:10 IST2022-07-05T14:04:02+5:302022-07-05T14:10:10+5:30

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी आजम खान के खिलाफ मामले की जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम खान के बयान दर्ज करना चाहती है।

ED summons SP leader Azam Khan wife son for questioning in money laundering case | ईडी ने धन शोधन के मामले में सपा नेता आजम खान की पत्नी, बेटे को तलब किया, एजेंसी ने इस हफ्ते पेश होने को कहा

ईडी ने धन शोधन के मामले में सपा नेता आजम खान की पत्नी, बेटे को तलब किया, एजेंसी ने इस हफ्ते पेश होने को कहा

Highlightsईडी ने राज्य पुलिस द्वारा आमज के खिलाफ दर्ज कम से कम 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद 2019 में जांच शुरू कीआजम खान जब सीतापुर जेल में बंद थे तब मामले में एजेंसी ने उनसे पूछताछ की थी

नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। आजम खान रामपुर सीट से सपा के विधायक भी हैं। उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को इस सप्ताह लखनऊ में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष अलग से पेश होने के लिए कहा गया है। खान के बेटे उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं।

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी आजम खान के खिलाफ मामले की जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम खान के बयान दर्ज करना चाहती है। आजम खान जब सीतापुर जेल में बंद थे तब मामले में एजेंसी ने उनसे पूछताछ की थी। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। कथित जालसाजी मामले में 27 महीने बाद उच्चतम न्यायालय से उन्हें अंतरिम जमानत मिलने पर मई में जेल से रिहा किया गया।

ईडी ने राज्य पुलिस द्वारा आमज के खिलाफ दर्ज कम से कम 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद 2019 में जांच शुरू की। आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जिस जमीन पर उनका विश्वविद्यालय है वह जमीन ‘शत्रु संपत्ति’ से हड़पी गई है। खान मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं जो रामपुर पब्लिक स्कूल की तीन शाखाएं चलाता है। वह इससे पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार में शहरी विकास मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। 

Web Title: ED summons SP leader Azam Khan wife son for questioning in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे