ईडी ने पीएमएलए मामले में कुर्क की गई नक्सल नेता की सम्पत्तियों को कब्जे में लिया

By भाषा | Updated: February 2, 2021 13:05 IST2021-02-02T13:05:42+5:302021-02-02T13:05:42+5:30

ED seizes assets of Naxalite leader attached in PMLA case | ईडी ने पीएमएलए मामले में कुर्क की गई नक्सल नेता की सम्पत्तियों को कब्जे में लिया

ईडी ने पीएमएलए मामले में कुर्क की गई नक्सल नेता की सम्पत्तियों को कब्जे में लिया

नयी दिल्ली, दो फरवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड और बिहार में सक्रिय मओवादी कमांडर की पत्नी की 16 लाख रूपये से ज्यादा की सम्पत्ति अपने कब्जे में ले ली है।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्य और उप-जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में यह कार्रवाई की गई।

एजेंसी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित प्राधिकरण ने हाल ही में सम्पत्ति को कुर्क करने मंजूरी दी थी और इसके बाद ही ईडी को इन सम्पत्तियों को ‘‘कब्जे’’ में लेने का अधिकार मिला।

कुर्क की गई सम्पत्ति में झारखंड के पलामू जिले की एक भूमि और यादव की पत्नी गीता देवी के नाम पर 16.49 लाख रुपये की बैंक में जमा राशि शामिल है।

ईडी ने यादव के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों का संज्ञान लेने के बाद उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। यादव फरार है।

ईडी ने बताया कि यादव पर उगाही, आपराधिक साजिश रचने, हत्या की कोशिश करने आदि के आरोप हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes assets of Naxalite leader attached in PMLA case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे