ED की मीसा भारती पर बड़ी कार्यवाई, फॉर्म हाउस किया गया सील

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 25, 2018 16:45 IST2018-02-25T16:29:56+5:302018-02-25T16:45:31+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ ईडी जाँच कर रहा है।

ed seized farmhouse of rjd leader misa bharti | ED की मीसा भारती पर बड़ी कार्यवाई, फॉर्म हाउस किया गया सील

ED की मीसा भारती पर बड़ी कार्यवाई, फॉर्म हाउस किया गया सील

नई दिल्ली, 25 फरवरी:  जेल की सलाखों के पीछे सजा काट रहे लालू यादव की बेटी की भी अब मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजेडी नेता मीसा भारती पर बड़ी कार्रवाई है। खबर के अनुसार मीसा का ईडी ने फार्म हाउस आज सीज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके पति के खिलाफ ईडी जांच कर रहा है। ईडी ने कानूनी प्रकिया के तहत फार्म हाउस को सीज किया है। 

मीसा और उनके पति को  मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी कई बार पूछताछ कर चुका है। पिछले साल (2017 ) में दिसंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। ईडी ने हाल ही में उनके आठ हजार करोड़ के इस मामले में ईडी ने दिल्ली के बिजवासन में स्थित फार्म हाउस को सीज किया है। 


जबकि खबरों के मुताबिक लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स ने इस फॉर्म हाउस को मात्र 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। पुलिस के द्वारा इस मामले में दो कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। गौरबतल है कि ईडी ने दिसंबर में मीसा भारती के तीन फार्म हाउसों पर छापा मारा था। ये फॉर्म हाउस दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फॉर्म, घिटोरनी और बिजवासन में स्थित हैं।
 

Web Title: ed seized farmhouse of rjd leader misa bharti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे