ईडी ने सारदा मामले में ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी को समन जारी किया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 13:57 IST2021-03-09T13:57:34+5:302021-03-09T13:57:34+5:30

ED issues summons to East Bengal club official in Saradha case | ईडी ने सारदा मामले में ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी को समन जारी किया

ईडी ने सारदा मामले में ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी को समन जारी किया

कोलकाता, नौ मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई करोड़ रुपए के सारदा चिटफंड घोटाले के संबंध में ईस्ट बंगाल क्लब के अधिकारी देवव्रत सरकार को समन जारी किया है।

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सरकार को ईडी के सीजीओ परिसर कार्यालय में बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मामले में सारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन की कथित रूप से मदद की और क्लब के लिए चार करोड़ रुपए का प्रायोजन हासिल किया था।

सूत्रों ने बताया कि सेन के सहयोगी अरिंदम दास और सारदा समूह के एक एजेंट को इस मामले में बृहस्पतिवार को तलब किया गया है।

सारदा समूह ने अपनी अवैध योजनाओं में निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की।

ईडी इस घोटाले के धनशोधन पहलू की जांच कर रहा है।

इससे पहले, सरकार शारदा समूह से कथित रूप से भुगतान लेने के मामले में सीबीआई की हिरासत में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED issues summons to East Bengal club official in Saradha case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे