मेरे पास संपत्ति है तो दस्तावेज पेश करे ईडी, कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी, वह बकवास: चिदंबरम

By भाषा | Updated: November 29, 2019 13:47 IST2019-11-29T13:43:39+5:302019-11-29T13:47:37+5:30

चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

ED creates talk about assets and accounts, could not produce a single document in last 16 days: Chidambaram | मेरे पास संपत्ति है तो दस्तावेज पेश करे ईडी, कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी, वह बकवास: चिदंबरम

संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

Highlightsसवाल किया गया कि क्या मैं इन संपत्तियों का मालिक हूं या फिर इन संपत्तियों या खाते से मेरा कोई संबंध है?पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा न्याय होगा।’’ 

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे जुड़ी किसी संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

न ही मुझसे यह सवाल किया गया कि क्या मैं इन संपत्तियों का मालिक हूं या फिर इन संपत्तियों या खाते से मेरा कोई संबंध है?’’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा न्याय होगा।’’ 

Web Title: ED creates talk about assets and accounts, could not produce a single document in last 16 days: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे