मेरे पास संपत्ति है तो दस्तावेज पेश करे ईडी, कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी, वह बकवास: चिदंबरम
By भाषा | Updated: November 29, 2019 13:47 IST2019-11-29T13:43:39+5:302019-11-29T13:47:37+5:30
चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।

संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे जुड़ी किसी संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
In 16 days of interrogation, ED did not put to me a single property document or account. Nor was I put the question “Are you the owner of or connected with this property or account?” I have complete faith that justice will be done.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 29, 2019
न ही मुझसे यह सवाल किया गया कि क्या मैं इन संपत्तियों का मालिक हूं या फिर इन संपत्तियों या खाते से मेरा कोई संबंध है?’’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा न्याय होगा।’’