यूपी से लेकर मुंबई तक..., 'छंगुर बाबा' के ठिकाने पर ED की छापेमारी, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2025 10:10 IST2025-07-17T10:08:59+5:302025-07-17T10:10:40+5:30

Chhangur Baba News: चल रही जाँच के तहत, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी शहजाद शेख से जुड़ी दो संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं—एक बांद्रा में और दूसरी मुंबई के माहिम स्थित रिज़वी हाइट्स में। शेख से फिलहाल बांद्रा स्थित उनके आवास पर धन के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ED conducts raids in Uttar Pradesh and Mumbai in connection with probe against Changur Baba | यूपी से लेकर मुंबई तक..., 'छंगुर बाबा' के ठिकाने पर ED की छापेमारी, जानें क्या है मामला

यूपी से लेकर मुंबई तक..., 'छंगुर बाबा' के ठिकाने पर ED की छापेमारी, जानें क्या है मामला

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘छांगुर बाबा’ से संबंधित कथित धर्मांतरण गिरोह से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश और मुंबई में कई जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में 12 और मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम की मौजूदगी में ईडी के अधिकारियों ने सुबह करीब पांच बजे छापेमारी शुरू की। संघीय जांच एजेंसी ने हाल में जलालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर बाबा’ की गतिविधियों और वित्तीय विवरणों की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया है। ‘छांगुर बाबा’ उत्तर प्रदेश में संचालित धर्मांतरण गिरोह का कथित सरगना है। बलरामपुर जिले के निवासी जलालुद्दीन का असली नाम करीमुल्ला शाह है।

जलालुद्दीन, उसका बेटा महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन तथा नीतू उर्फ नसरीन को हाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जेल में बंद हैं। इससे पहले, ईडी ने कहा था कि जलालुद्दीन ने अपने और अपने साथियों से जुड़े 40 बैंक खातों में लगभग 106 करोड़ रुपये जमा किए, जिनमें से अधिकांश राशि पश्चिम एशिया से मिली थी।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि जलालुद्दीन ने एक बड़ा नेटवर्क बनाया हुआ था जो बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह के परिसर से संचालित होता था। इसी जगह पर वह नियमित रूप से भारतीय और विदेशी नागरिकों की बड़ी सभाएं आयोजित करता था। 

Web Title: ED conducts raids in Uttar Pradesh and Mumbai in connection with probe against Changur Baba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे