ईडी ने लैंड स्कैम में संपत्ति को किया कुर्क तो संजय राउत ने किया ट्वीट, 'असत्यमेव जयते!!'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 5, 2022 15:40 IST2022-04-05T15:33:10+5:302022-04-05T15:40:41+5:30

ईडी ने मुंबई में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में राउत की कथित संलिप्तता के कारण मुंबई के दादर में राउत के अलीबाग प्लॉट और एक फ्लैट को कुर्क किया है।

ED attaches Sanjay Raut's assets in Rs 1,000 crore land scam | ईडी ने लैंड स्कैम में संपत्ति को किया कुर्क तो संजय राउत ने किया ट्वीट, 'असत्यमेव जयते!!'

फाइल फोटो

Highlightsईडी ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्ति को किया कुर्कईडी ने यह एक्शन मुंबई में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में कथित 1,034 करोड़ रुपये के घोटाले में लियाईडी द्वारा संपत्ति कुर्क किये जाने के बाद संजय राउत ने किया ट्वीट, 'असत्यमेव जयते!!' 

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है।

रिपोर्टों के अनुसार ईडी ने मुंबई में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये के भूमि घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में राउत की कथित संलिप्तता के कारण मुंबई के दादर में राउत के अलीबाग प्लॉट और एक फ्लैट को कुर्क किया है।

वहीं ईडी के इस एक्शन के बाद शिव सेना से राज्यसभा सांसद और मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत ने ट्वीट भी किया है। राउत ने अपने ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, 'असत्यमेव जयते!!' 

जांच एजेंसी ने शिव सेना सांसद संजय राउत के प्लॉट और फ्लैट को फ्रीज करने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत प्रोविजनल कुर्की जारी की है।

ईडी ने इस मामले में बीते फरवरी महीने में भी बड़ा एक्शन लिया था, जब एजेंसी ने महाराष्ट्र के व्यवसायी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था और बाद में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर किया था।

एजेंसी ने पिछले साल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले और प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ उनके कथित संबंधों के संबंध में भी पूछताछ की थी।

ईडी द्वारा उठाये गये इस कदम से महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जिसके द्वारा इससे पहले दो वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के एक मामले में कथित संलिप्तता के बाद राज्य के गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, जबकि नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

आज इस प्रकरण के बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के विधायकों को रात के खाने के लिए आमंत्रित किया है और इसमें कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। 

Web Title: ED attaches Sanjay Raut's assets in Rs 1,000 crore land scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे