ईडी ने खाद 'घोटाले' से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीए को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:31 IST2021-07-13T22:31:45+5:302021-07-13T22:31:45+5:30

ED arrests Delhi CA in money laundering case related to fertilizer 'scam' | ईडी ने खाद 'घोटाले' से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीए को किया गिरफ्तार

ईडी ने खाद 'घोटाले' से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीए को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 13 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कहा कि उसने दुबई से भारत में करीब 40 करोड़ रुपये के हवाला फंड के कथित हस्तांतरण से जुड़े धन शोधन के आरोप में दिल्ली के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया है।

अलंकित समूह के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

संघीय एजेंसी ने यहां जारी एक बयान में दावा किया कि गिरफ्तार राजद सांसद ए डी सिंह को इस अवैध धन का एक हिस्सा मिला।

राज्यसभा सदस्य को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित उर्वरक घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच और 685 करोड़ रुपये के रिश्वत के भुगतान के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने कहा कि उसी उर्वरक "घोटाले" मामले में जांच के तहत चार्टर्ड एकाउंटेंट को मंगलवार को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया और उसे 10 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrests Delhi CA in money laundering case related to fertilizer 'scam'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे