ED ने अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई
By आकाश चौरसिया | Updated: September 2, 2024 12:47 IST2024-09-02T12:33:44+5:302024-09-02T12:47:41+5:30
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। आज तड़के सुबह ही ईडी ने उनके घर पर डेरा डाल दिया था और उनको लेकर जांच की।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय ने वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को तड़के सुबह ही ईडी उनके घर पर पहुंच गई थी, जहां कागजात को केंद्रीय एजेंसी खंगाल रही थी। हालांकि, आज ही आम आदमी पार्टी विधायक ने इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने कहा, "मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं"।
अमानतुल्लाह खान ओखला से विधायक हैं, उनपर ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बनाया है। इसी सिलसिले में उनके घर पर आज दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी ईडी पहुंची थी।
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials.
— ANI (@ANI) September 2, 2024
ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/X07XN2Tpaa
खबरों की मानें तो ईडी की टीम को पहले आप विधायक ने अपने घर में घुसने से रोका था, लेकिन फिर गेट खोला। इस पर आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई की आलोचना की थी।
मेरे घर अभी ED के लोग mujhe गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे hain
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
इस बीच आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह बोले कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
ED की निर्दयता देखिये @KhanAmanatullah पहले ED की जाँच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुँच गये।@KhanAmanatullah के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों… pic.twitter.com/GyhduaghJB
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 2, 2024