ED ने अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई

By आकाश चौरसिया | Updated: September 2, 2024 12:47 IST2024-09-02T12:33:44+5:302024-09-02T12:47:41+5:30

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। आज तड़के सुबह ही ईडी ने उनके घर पर डेरा डाल दिया था और उनको लेकर जांच की।

ED arrests Amanatullah Khan, action in Waqf Board money laundering case | ED ने अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार, वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsईडी ने 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कियादिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग में केंद्रीय एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की हालांकि, गिरफ्तार से पहले ही इस बात को लेकर विधायक ने इस बात की आशंका जाहिर की थी

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी 'आप' के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय ने वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सोमवार को तड़के सुबह ही ईडी उनके घर पर पहुंच गई थी, जहां कागजात को केंद्रीय एजेंसी खंगाल रही थी। हालांकि, आज ही आम आदमी पार्टी विधायक ने इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने कहा, "मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं"।

अमानतुल्लाह खान ओखला से विधायक हैं, उनपर ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बनाया है। इसी सिलसिले में उनके घर पर आज दिल्ली स्थित केंद्रीय एजेंसी ईडी पहुंची थी।  

खबरों की मानें तो ईडी की टीम को पहले आप विधायक ने अपने घर में घुसने से रोका था, लेकिन फिर गेट खोला। इस पर आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई के जवाब में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और ईडी की कार्रवाई की आलोचना की थी। 

इस बीच आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह बोले कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है। 

Web Title: ED arrests Amanatullah Khan, action in Waqf Board money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे