ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:25 IST2021-09-13T16:25:14+5:302021-09-13T16:25:14+5:30

ED arrests accused Rajiv Saxena in VVIP chopper deal case | ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को गिरफ्तार किया

ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 13 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सक्सेना को यहां की एक अदालत में पेश किया जाएगा। हेलीकॉप्टर सौदों के मामले में एक कथित बिचौलिया सक्सेना दुबई में रह रहा था और भारत द्वारा 31 जनवरी, 2019 को उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से देश लाया गया था और मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

रिश्वत के आरोप सामने आने के बाद 2014 में भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द कर दिया था।

एजेंसी ने पहले कहा था कि सक्सेना एक हवाला ऑपरेटर है, जो मैट्रिक्स समूह की कंपनियों के रूप में जानी जाने वाली कई कंपनियों के माध्यम से दुबई में व्यवसाय चलाता है, और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले (भारत द्वारा वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ) के मामलों में धन शोधन करता है।

एजेंसी ने कहा था कि कई अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrests accused Rajiv Saxena in VVIP chopper deal case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे