तृणमूल छात्र नेता सायोनी घोष को ईडी ने फिर भेजा समन, 5 जुलाई को दोबारा बुलाया पेशी पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 2, 2023 09:40 IST2023-07-02T09:34:53+5:302023-07-02T09:40:42+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल छात्रनेता सायोनी घोष से बीते शुक्रवार को 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद 5 जुलाई को दोबारा समन किया है कि वो ईडी दफ्तर में पेश हों।

ED again summons Trinamool student leader Sayoni Ghosh, called again on July 5 | तृणमूल छात्र नेता सायोनी घोष को ईडी ने फिर भेजा समन, 5 जुलाई को दोबारा बुलाया पेशी पर

तृणमूल छात्र नेता सायोनी घोष को ईडी ने फिर भेजा समन, 5 जुलाई को दोबारा बुलाया पेशी पर

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय ने सायोनी घोष को भेजा दोबारा समन, 5 जुलाई को फिर पेश होने के लिए कहाप्रवर्तन निदेशालय तृणमूल छात्रनेता सायोनी घोष से बीते शुक्रवार को 11 घंटे की लंबी पूछताछ कर चुका हैईडी अधिकारी ने कहा कि सायोनी के लिए हमारे पास ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब उन्हें देने हैं

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने तृणमूल छात्रनेता सायोनी घोष को पश्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के एक दिन बाद शनिवार को फिर से समन भेजा है। ईडी ने सायोनी को 5 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने सायोनी को जांच से संबंधित कुछ दस्तावेजों के साथ बुधवार को दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा है। इस संबंध में ईडी अधिकारी ने कहा, "हमारे पास ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब सायोनी को अभी भी जवाब देना है। इसलिए हमने उन्हें बुधवार सुबह ईडी दफ्तर में बुलाया है ताकि हम उनसे फिर से पूछताछ कर सकें।"

वहीं तृणमूल नेता सायोनी घोष ने कहा कि वह आरोपों के संबंध में ईडी द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करेंगी और एजेंसी के कोलकाता स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए फिर से जाएंगी।

उन्होंने कहा, "जिस तरह के आरोप लगे हैं, उस लिहाज से यह बहुत ही महत्वपूर्ण जांच है और मैं ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी। मैं कतई डरी हुई नहीं हूं।"

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल नेता सायोनी घोष से लगभग 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ईडी के सूत्रों ने कहा कि बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के दौरान सायोनी घोष का नाम बार-बार सामने आया है।

इससे पहले बीते जून महीने की शुरुआत में ईडी ने बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुक्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी पूछताछ के लिए तलब किया था।

ईडी ने बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में अब तक ममता बनर्जी सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है।

Web Title: ED again summons Trinamool student leader Sayoni Ghosh, called again on July 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे