पश्चिम बंगाल में हिली धरती, हुगली जिले में 10 किमी गहरी जगह पर था भुकंप का केंद्र

By भाषा | Published: August 28, 2018 08:34 PM2018-08-28T20:34:30+5:302018-08-28T20:34:30+5:30

 मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप शाम करीब छह बजकर 33 मिनट पर आया था और इसका केन्द्र यहां से 40 किलोमीटर दूर हुगली जिले में 10 किलोमीटर की गहरायी में था। 

Earthquake tremors in Hooghly in West Bengal | पश्चिम बंगाल में हिली धरती, हुगली जिले में 10 किमी गहरी जगह पर था भुकंप का केंद्र

सांकेतिक तस्वीर

कोलकाता, 28 अगस्त : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आज शाम कम तीव्रता का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पांच मापी गयी। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप शाम करीब छह बजकर 33 मिनट पर आया था और इसका केन्द्र यहां से 40 किलोमीटर दूर हुगली जिले में 10 किलोमीटर की गहरायी में था। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जी. के. दास ने कहा कि भूंकप मध्यम तीव्रता का था।

पूर्वी इंडोनेशिया में 6.2 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

पूर्वी इंडोनेशिया में मंगलवार (28 अगस्त) 6.2 तीव्रता के भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किये गए। हालांकि इससे किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है और ना ही सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केन्द्र इंडोनेशिया के नियंत्रण वाले तिमोर द्वीप से 100 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कुपांग में महज आठ किलोमीटर की गहराई में था। इसके बाद 5.6 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले झटके को काफी शक्तिशाली बताया, जो कुछ सेकंड तक रहा। 

एएफपी के एक संवाददाता ने कुपांग में बताया, “मैं अपने कार्यालय के दूसरे मंजिल पर था और अचानक भूकंप के कारण हर कोई बाहर की ओर भागने लगा।” उन्होंने कहा, “सभी कुर्सियां हिलने लगती थी...हम लोम्बोक में आए सभी झटकों से सकते में थे।” केवल इस साल की गर्मियों में लोम्बोक में आए भूकंपों में 555 लोगों की जान जा चुकी है। 

इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा कि चीजें बहुत जल्द सामान्य हो गयीं। एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने एक बयान में कहा, “स्थानीय आपदा शमन एजेंसी के अधिकारी अब भी भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।” 

Web Title: Earthquake tremors in Hooghly in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे