Earthquake: एक घंटे में चार बार भूकंप!, दोपहर 2:25, 2:51, 3:06 और 3:19 बजे पर, नेपाल सहित उत्तर भारत में झटका ही झटका, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2023 05:01 PM2023-10-03T17:01:11+5:302023-10-03T17:38:10+5:30

Earthquake: एनसीएस के अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। दो और भूकंप (3.6 और 3.1 तीव्रता के) क्रमशः तीन बजकर छह मिनट पर और तीन बजकर 19 मिनट पर उसी क्षेत्र में 15 किमी और 10 किमी की गहराई पर आए।

Earthquake Strong tremors felt in Delhi-NCR, parts of north India after 4 earthquakes hit Nepal in an hour 2-25 pm, 2-51 pm, 3-06 pm and 3-19 pm see video | Earthquake: एक घंटे में चार बार भूकंप!, दोपहर 2:25, 2:51, 3:06 और 3:19 बजे पर, नेपाल सहित उत्तर भारत में झटका ही झटका, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsतीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 284 किलोमीटर उत्तर में था।अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए।

Earthquake: नेपाल में कुछ ही समय के अंतराल पर एक के बाद एक आए चार भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनसीएस के एक अधिकारी ने कहा कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे पश्चिम नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

इसके बाद 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। दो और भूकंप (3.6 और 3.1 तीव्रता के) क्रमशः तीन बजकर छह मिनट पर और तीन बजकर 19 मिनट पर उसी क्षेत्र में 15 किमी और 10 किमी की गहराई पर आए।

सबसे शक्तिशाली भूकंप का केंद्र उत्तराखंड की तीर्थनगरी जोशीमठ से 206 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 284 किलोमीटर उत्तर में था। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिये 112 पर फोन करें।”

चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच) में से एक में स्थित है, जो देश को भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील बनाता है।

Web Title: Earthquake Strong tremors felt in Delhi-NCR, parts of north India after 4 earthquakes hit Nepal in an hour 2-25 pm, 2-51 pm, 3-06 pm and 3-19 pm see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे