बिहार ने किया कमाल?, विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय निकायों के उप चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग, 136 पदों पर मतदान
By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2025 14:25 IST2025-06-28T14:25:08+5:302025-06-28T14:25:56+5:30
छह नगर निकायों पूर्वी चंपारण के नगर पंचायत, मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के नगर पंचायत, कोचस, पटना के नगर पंचायत खुशरूपुर और नौबतपुर तथा नगर पंचायत विक्रम में आम चुनाव कराए गए।

file photo
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले शनिवार को बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय निकायों का उप चुनाव करवा रहा है। खास बात यह है कि देश में पहली बार बिहार में ऑनलाइन वोटिंग कराई गई। जो मतदाता बूथ तक नहीं आ सकते हैं, उनके लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहली बार प्रयोग हुए 'ई-वोटिंग' प्रणाली से 40280 मतदाताओं ने सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया था। बिहार में 6 नगर निकायों में 45 सीटों पर उपचुनाव कराया गया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार छह नगर निकायों पूर्वी चंपारण के नगर पंचायत, मेहसी और पकड़ीदयाल, रोहतास के नगर पंचायत, कोचस, पटना के नगर पंचायत खुशरूपुर और नौबतपुर तथा नगर पंचायत विक्रम में आम चुनाव कराए गए।
आयोग का कहना है कि मतदाताओं ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक मोबाइल एप के जरिए ई-वोटिंग किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती और प्रवासी मतदाताओं के लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की है। कुल 136 पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 121 वार्ड पार्षद, आठ उप मुख्य पार्षद और सात मुख्य पार्षद के लिए मतदान कराया गया।
नौ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है। जबकि पटना हाईकोर्ट के आदेश के कारण तीन पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार एक तरफ जहां सभी बूथों पर ईवीएम के जरिए मतदान कराए गए तो दूसरी ओर घर बैठे भी मतदाताओं ने मोबाइल एप के जरिए वोट डाला। कुल 489 बूथ पर मतदान हुए, जिसमें 538 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हुआ।
उपचुनाव में कुल 379674 मतदाता थे। जिसमें 197129 पुरुष और 18,2539 महिला मतदाता हैं। जबकि 12 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा कुल 489 पीठासीन पदाधिकारी और 2121 मतदान कर्मियों को लगाया गया था। मतदान के लिए 1502 पुलिस पदाधिकारी और 5017 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।