मतदाताओं से चरण स्पर्श करवाने वाली तस्वीरों के कारण वामपंथियों के निशाने पर आए ई श्रीधरन

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:15 IST2021-03-20T19:15:01+5:302021-03-20T19:15:01+5:30

E Sreedharan came under target of leftists due to pictures of voters touching their feet | मतदाताओं से चरण स्पर्श करवाने वाली तस्वीरों के कारण वामपंथियों के निशाने पर आए ई श्रीधरन

मतदाताओं से चरण स्पर्श करवाने वाली तस्वीरों के कारण वामपंथियों के निशाने पर आए ई श्रीधरन

पलक्कड (केरल), 20 मार्च केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पलक्कड़ से भाजपा प्रत्याशी "मेट्रो मैन" ई श्रीधरन शनिवार को उस समय वाम दलों के निशाने पर आ गए जब प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा उनके चरण पखारने और पैर छूने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

श्रीधरन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि वे पारंपरिक भारतीय तरीके से उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे।

भाकपा नेता और राज्यसभा सदस्य विनय विश्वम ने श्रीधरन की आलोचना करते हुए कहा कि यह बात स्पष्टता से उस दिशा को दर्शाती है जिस दिशा में भाजपा देश को ले जा रही है।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित तस्वीरों में मतदाताओं को श्रीधरन के चरण पखारते और चरण स्पर्श करते हुए दिखाया गया है।

एक तस्वीर में, एक मतदाता को उनके सामने घुटने टेकते देखा गया, जबकि एक अन्य तस्वीर में महिलाओं को उनके पैरों को छूते हुए देखा गया।

विवाद के बारे में पूछे जाने पर, श्रीधरन ने कहा कि तस्वीरें उस समय खींची गईं जब उनका पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया जा रहा था।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा, "यह हमारी भारतीय परंपरा है। इसमें गलत क्या है? वे अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे। वे (मेरी) पूजा नहीं कर रहे थे।"

श्रीधरन पर हमला करते हुए, विश्वम ने आरोप लगाया कि श्रीधरन ने अपने चरण पखारने के कृत्य को "महिमामंडित" किया।

इस सप्ताह की शुरुआत में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए श्रीधरन ने कहा था कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E Sreedharan came under target of leftists due to pictures of voters touching their feet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे