DUSU Election 2023: रंग-बिरंगे पोस्टर, पर्चों और होर्डिंग से पटा दिल्ली विश्वविद्यालय, चार साल के अंतराल के बाद चुनाव कराने की तैयारी, नए स्टूडेंट खुश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2023 12:35 PM2023-09-15T12:35:21+5:302023-09-15T12:35:59+5:30

DUSU Election 2023: प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी ने कहा, ‘‘हर कोई उत्साहित है। उम्मीदवार अपनी विचारधारा और घोषणापत्र को समझाने के लिए हर समूह के पास जा रहे हैं।’’

DUSU Election 2023 Delhi University covered colorful posters pamphlets hoardings preparations conduct elections after gap of four years new students happy | DUSU Election 2023: रंग-बिरंगे पोस्टर, पर्चों और होर्डिंग से पटा दिल्ली विश्वविद्यालय, चार साल के अंतराल के बाद चुनाव कराने की तैयारी, नए स्टूडेंट खुश

file photo

Highlightsनए छात्र अपने पहले छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। संभावित उम्मीदवार कक्षाओं में जा रहे हैं और छात्रों की समस्याओं पर भी गौर कर रहे हैं।नार्थ कैंपस के पास सुदामा चाय दुकान चुनावी चर्चा का केंद्र है।

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय रंग-बिरंगे पोस्टर, पर्चों और होर्डिंग से पट गया है, जहां छात्र संघ के चुनाव चार साल के अंतराल के बाद कराने की तैयारी है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के बैनर चाय की दुकानों से लेकर ऑटोरिक्शा के साथ ही कॉलेज परिसर के आसपास हर जगह देखे जा सकते हैं।

वरिष्ठ छात्र जहां अपने चुनाव घोषणापत्र, उम्मीदवारों और प्रचार अभियान की योजना पर चर्चा करते देखे जा सकते हैं, वहीं नए छात्र अपने पहले छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी ने कहा, ‘‘हर कोई उत्साहित है। उम्मीदवार अपनी विचारधारा और घोषणापत्र को समझाने के लिए हर समूह के पास जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवार कक्षाओं में जा रहे हैं और छात्रों की समस्याओं पर भी गौर कर रहे हैं। नार्थ कैंपस के पास सुदामा चाय दुकान चुनावी चर्चा का केंद्र है। नए छात्रों के लिए चुनाव को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए, उम्मीदवार परिसरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

छात्रों को कक्षाओं के बाद बैठकों और रैलियों में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय में चार साल के अंतराल के बाद 22 सितंबर को चुनाव होंगे। आखिरी चुनाव 2019 में हुए थे। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके, जबकि शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधान के कारण 2022 में चुनाव नहीं हो सका।

Web Title: DUSU Election 2023 Delhi University covered colorful posters pamphlets hoardings preparations conduct elections after gap of four years new students happy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे