बिहार में शादी-विवाह के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग से जा रही हैं जानें, पुलिस चाहकर भी नही कर पा रही है नियंत्रण

By एस पी सिन्हा | Published: May 22, 2023 03:48 PM2023-05-22T15:48:43+5:302023-05-22T15:49:42+5:30

पटना और भोजपुर में दो लोगों की शादी समारोह के बीच गोली लगने से मौत हो गई। पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी जबकि भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जयमाला के दौरान दुल्हन के चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई।

During marriages in Bihar people are going to die due to firing police is not able to control | बिहार में शादी-विवाह के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग से जा रही हैं जानें, पुलिस चाहकर भी नही कर पा रही है नियंत्रण

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार में हर्ष फायरिंग एक बड़ी समस्या बन गई हैदो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान गईपुलिस चाहकर भी अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है

पटना: बिहार में शादी-विवाह समारोह के दौरान प्राय: की जाने वाली हर्ष फायरिंग एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके कारण शादी जैसे शुभ अवसर पर भी लाशें गिर रही हैं। लेकिन पुलिस चाहकर भी उसपर अंकुश लगा पाने में विफल साबित हो रही है। इस लग्न के दौरान ही अभी तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं, बावजूद इसके पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

हालांकि कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने एक आदेश जारी कर यह कहा था कि शादी-विवाह अथवा किसी अन्य समारोहों के दौरान हर्ष फायरिंग किये जाने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन पुलिस के इस आदेश की धज्जियां उडाते हुए हर्ष फायरिंग के बढ़ते चलन के बीच लोगों की मौत का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में रविवार को ताबड़तोड़ शादियों के बीच पटना और भोजपुर में दो लोगों की शादी समारोह के बीच गोली लगने से मौत हो गई। पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित सालिमपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में रविवार की देर रात दूल्हा-दुल्हन के सामने कुर्सी पर बैठकर वरमाला देख रहे शंभूनाथ सिंह उर्फ नेताजी को हर्ष फायरिंग के दौरान पेट में गोली लग गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे इस शादी में मध्यस्थ की भूमिका में थे।

थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, ग्रामीण स्तर पर किसी विवाद में घटना की आशंका है। वहीं, पुलिस भी इस बिंदू पर जांच कर रही है कि आसमानी फायरिंग के दौरान पेट में गोली कैसे लगी? वहीं, दूसरी तरफ भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जयमाला के दौरान दुल्हन के चचेरे भाई की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक 25 वर्ष रोहित सिंह सैदपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र थे। मृतक के सीने के पास गोली के जख्म का निशान पाया गया है।

मृतक रिश्ते में दुल्हन के चचेरे भाई लगते थे। वारदात के बाद शादी की शहनाई की जगह चीख-पुकार मच गई। भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो फुटेज और अन्य जानकारी एकत्रित कर आरोपित की पहचान सुनिश्चित की जा रही है। हालांकि, अभी तक वादी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई करने में लगी है।

Web Title: During marriages in Bihar people are going to die due to firing police is not able to control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे