चंद्रबाबू नायडू ने खोली मोदी की पोल, बताया 2014 में क्यों किया था BJP से गठबंधन

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 7, 2018 20:19 IST2018-04-07T20:19:32+5:302018-04-07T20:19:32+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने बताया है कि मोदी की किस बात में आकर उन्होंने बीजेपी से गठबंधन किया था।

During 2014 general election, we didn't try, Modi himself came to us: N Chandrababu Naidu | चंद्रबाबू नायडू ने खोली मोदी की पोल, बताया 2014 में क्यों किया था BJP से गठबंधन

चंद्रबाबू नायडू ने खोली मोदी की पोल, बताया 2014 में क्यों किया था BJP से गठबंधन

हैदराबाद, 7 अप्रैलः तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला है। नायडू का कहना है कि उन्होंने साल 2014 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गठबंधन या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। बल्कि पीएम मोदी खुद चलकर उनके पास आए थे।

नायडू के अनुसार मोदी ने नायडू के पास आकर कहा कि वे आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए काफी सहानुभूति रखते हैं। ऐसे में अगर दोनों पार्टियां साथ आकर काम करेंगी तो प्रदेश के विकास में काफी मददगार साबित होगा। साथ ही आंध्र प्रदेश की समस्याओं के निदान में भी आसानी होगी बस इसी के आधार पर टीडीपी बीजेपी के साथ गई। (जरूर पढ़ेंः यौन उत्पीड़न से तंग आकर तेलुगु एक्ट्रेस ने सरेआम उतार दिए कपड़े, देखकर दंग रह गए लोग!)

उनका कहना है कि पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होने के बाद ही पूरे देश के सामने उनकी समस्या आ पाई। नहीं तो बीते चार सालों से गठबंधन में होने के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई जिक्र तक नहीं हो पा रहा था। केंद्र की सरकार लगातार कई नियम कानून बनाए जा रही थी। लेकिन उनमें कभी हमारी भावनाओं को नहीं समझा गया। ना ही हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई कदम उठाया गया।



उल्लेखनीय है कि हाल ही में चार साल तक एनडीए में सहयोगी रहने के बाद टीडीपी ने बीजेपी से नाता तोड़ा है। और हालिया बजट सत्र में टीडीपी प्रमुखता से बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में अहम भूमिका निभा रही थी। इसके अलावा अगले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के प्रमुख विरोधी के तौर पर उभर रही है। बीते लोकसभा चुनाव में टीडीपी चौथी बड़ी बनकर उभरी थी, उसने 16 संसदीय क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी।

English summary :
Even during 2014 general election, we didn't try for alliance with BJP. Modi himself came to us, said that BJP is sympathetic towards Andhra, let us work together for development of the state. Then only I allied with them, just for the sake of state's interests: #AndhraPradesh CM


Web Title: During 2014 general election, we didn't try, Modi himself came to us: N Chandrababu Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे