लाइव न्यूज़ :

दुमका की पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2022 18:20 IST

झाररखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री ने कहा- पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगीसीएम ने पीड़ित परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट मामले को चलाने का आश्वासन दियाशहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है

दुमका:झारखंड के दुमका में पेट्रोल बम के हमले में घायल अंकिता की इलाज के दौरान मौत के बाद पूरे राज्य में उबाल है। वहीं अंकिता हत्याकांड मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को मदद का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी।

झाररखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। वहीं पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।" 

इसबीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस केस के दूसरे आरोपी छोटू खान को आज गिरफ्तार कर लिया है। दुमका कोर्ट में उसे पेशी के लिए लाया गया है। सहयोगी छोटू खान ने ही शाहरुख के हाथ में पेट्रोल दिया था। अंकिता हत्याकांड में यह दूसरी गिरफ्तारी है। 

वहीं, राज्यपाल रमेश बैस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तलब किया है। वही दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

उधर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं। बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10 हजार एकड़ जमीन हड़प ली है। 

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि एसआईटी गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए। दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है। राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ एक हजार से ज्यादा मामले हुए हैं।

इसबीच एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय मिले इसे लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए पूरे मामले को भेजा जा रहा है। दूसरे आरोपी छोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिन्दू समाज के लोगों ने दुमका बंद का आह्वान किया था। सोमवार को दुमका बंद रहा। इस दौरान दुकानें बंद रही और सड़कों पर भी कम लोग निकले।

वहीं, घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि आज सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा। सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य में कट्टरपंथियों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। घर में सोयी लड़की पर हमला एक दुस्साहसिक घटना है। अपराधी शाहरुख की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। उसे फांसी देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन जिहादी मानसिकता वाले कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदू बहनों को लक्षित करके प्रताड़ित करने का काम चल रहा है। लव जिहाद के शिकार हुई बहनों की हत्या करना जिहादियों के लिए आम बात होता जा रहा है। हिंदू समाज इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। विश्व हिंदू परिषद ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार जिहादी मानसिकता को कुचलने का काम नहीं करती है, तो इस परिस्थिति में हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।

टॅग्स :हेमंत सोरेनझारखंडदुमका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई