आर्थिक संकट की वजह से बच्चे समेत महिला कुएं में कूदी, बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: May 30, 2021 16:41 IST2021-05-30T16:41:00+5:302021-05-30T16:41:00+5:30

आर्थिक संकट की वजह से बच्चे समेत महिला कुएं में कूदी, बच्चे की मौत
बांदा (उप्र), 30 मई (उप्र) बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रविवार को कथित तौर पर आर्थिक संकट के चलते पति से हुए विवाद के बाद एक महिला अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर कुएं में कूद गई। इस घटना में बच्चे की मौत हो गयी जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने बताया कि पथरा गांव में रविवार को पति राकेश कुमार से विवाद के बाद कलावती (23) नाम की महिला अपने आठ माह के बच्चे को गोद में लेकर घर से कुछ दूरी पर बने गहरे कुएं में कूद गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मां-बेटे को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में मासूम बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गौर ने बताया कि फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
महिला के पति राकेश कुमार के हवाले से उन्होंने बताया कि वह प्रवासी मजदूर है, कोरोना वायरस की वजह से काम न मिलने पर घर में आर्थिक संकट चल रहा है। महिला के पति के मुताबिक इसी वजह से आज विवाद हुआ और पत्नी मासूम बेटे को गोद में लेकर कुएं में कूद गई।
एसएचओ ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।