48 घंटों तक पेड़ के नीचे दबी रही महिला, मां की तलाश में भटकता रहा बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

By अंजली चौहान | Updated: June 22, 2024 09:14 IST2024-06-22T09:12:04+5:302024-06-22T09:14:21+5:30

Maharashtra News: बारिश के कारण इमली का पेड़ एक महिला के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई

Due to rain in Virar Maharashtra tamarind tree fell on a woman resulting in her death | 48 घंटों तक पेड़ के नीचे दबी रही महिला, मां की तलाश में भटकता रहा बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

48 घंटों तक पेड़ के नीचे दबी रही महिला, मां की तलाश में भटकता रहा बेटा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Maharashtra News: महाराष्ट्र के विरार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने अधिकारियों के खिलाफ कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की गुमशुदी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई लेकिन पुलिस 48 घंटों तक महिला को ढूंढ नहीं पाई। नतीजतन महिला 48 घंटों तक एक इमली के पेड़ के नीचे दबी रही जिससे उसकी मौत हो गई।

दरअसल, बुधवार की सुबह गिरे एक बड़े इमली के पेड़ के नीचे मंजुला झा फंसी हुई थी जिसका शव सड़ चुका था। इलाके में बदबू फैलाने के बाद महिला के शव का पता चला तो लाश बाहर निकाली गई। 

उसके बेटे ने शव को बरामद करने के लिए कुछ नहीं करने के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया है। 19 जून को अर्नाला पुलिस स्टेशन में उसके बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद, वरिष्ठ नागरिक का शव 48 घंटे से अधिक समय तक उखड़े हुए इमली के पेड़ के नीचे फंसा रहा। जब नगर निगम और पुलिस अधिकारियों सहित एजेंसियों को सूचित किया गया, तो वे सभी मौके पर पहुंचे और उसकी बुरी तरह सड़ी-गली, गहनों से लदी लाश बरामद की गई। 

जानकारी के मुताबिक, मृतका का परिवार बोलिंज नाका स्थित एक घर में रहता था। जहां के पड़ोसियों ने घटना के बारे में कहा, महिला अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ मुश्किल से एक सप्ताह पहले ही विरार शिफ्ट हुई थीं। इससे पहले वे दो दशक से अधिक समय तक काशीमीरा में रहते थे।

फिल्म उद्योग में काम करने वाले उनके छोटे बेटे नरेश झा ने रोते हुए कहा, “अगर मुझे विरार में जान का खतरा होता, तो मैं कभी शिफ्ट नहीं होता।” घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने बताया, “बुधवार की सुबह मंजुला अपने पोते-पोतियों को स्कूल बस में छोड़ने गई थीं। वह पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए इमली के पेड़ के नीचे रुकी थीं। तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ गिर गया।”

अर्नाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय पाटिल ने बताया, “शुरुआती तलाशी अभियान के बाद उनके बेटे सुरेश झा ने अर्नाला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। हम उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।” 

इसके बाद गुरुवार को मंजुला के बेटों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बेटे ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज में मेरी मां लौटती हुई दिख रही थी। इमली के पेड़ पर पहुंचने के बाद वह दिखाई नहीं दी, इसलिए मुझे संदेह हुआ कि शायद वह शाखाओं के नीचे फंस गई होगी।"

बड़े बेटे सुरेश ने कहा, "शव इतना सड़ चुका था कि उसकी आंखें बाहर निकल आई थीं। उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"

शव से इलाके में फैली बदबू

स्थानीय निवासियों ने मिड-डे को बताया कि शव बुरी तरह सड़ चुका था। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "एक बुजुर्ग महिला (मंजुला) के रिश्तेदार सुबह (शुक्रवार) इस जगह पर आए और तलाशी अभियान शुरू किया। अचानक, मैंने सुना कि एक महिला पेड़ के नीचे फंसी हुई है। वह शाखाओं और इलाके में फेंके गए कचरे के कारण दिखाई नहीं दे रही थी।"

जब पूछा गया कि क्या किसी ने आस-पास से दुर्गंध महसूस की, क्योंकि असहनीय नमी के बीच रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान शव लावारिस पड़ा था, तो एक महिला ने कहा, "इस इलाके में अक्सर चूहे मरते हैं और हमें ऐसी गंध की आदत है, इस बार हमें एहसास नहीं हुआ कि यह एक इंसान था।" अर्नाला पुलिस ने मामले के संबंध में एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।

Web Title: Due to rain in Virar Maharashtra tamarind tree fell on a woman resulting in her death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे