कोविड-19 के कारण उत्तराखंड में विवाह समारोह में अब केवल 25 लोग शामिल हो सकेंगे

By भाषा | Updated: May 1, 2021 21:25 IST2021-05-01T21:25:07+5:302021-05-01T21:25:07+5:30

Due to Kovid-19, only 25 people will be able to attend the wedding ceremony in Uttarakhand. | कोविड-19 के कारण उत्तराखंड में विवाह समारोह में अब केवल 25 लोग शामिल हो सकेंगे

कोविड-19 के कारण उत्तराखंड में विवाह समारोह में अब केवल 25 लोग शामिल हो सकेंगे

देहरादून, एक मई उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही तेजी से बढोत्तरी के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को प्रदेश में होने वाले विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 100 से घटा कर 25 कर दिया है ।

प्रदेश में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड स्थिति की समीक्षा करते हुये रावत ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को विवाह समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर 25 तक करने का निर्देश दिया ।

उन्होंने जिलाधिकारियों को जरूरत के हिसाब से बाजारों के खुलने के समय को घटाने के लिये अधिकृत किया ।

रावत ने आशा कार्यकर्ताओं को इंसेंटिव के तौर पर एक हजार रुपये का भुगतान करने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कोविड हेल्पलाइन नंबर एवं कॉल सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए और बिस्तरों एवं इंजेक्शनों से संबंधित सूचना अद्यतन की जाए।

रावत ने कहा कि आक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढाये जाने के प्रयास किये जाने चाहिये तथा एम्बुलेंस की कीमत तय की जानी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to Kovid-19, only 25 people will be able to attend the wedding ceremony in Uttarakhand.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे