कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी: शर्मा

By भाषा | Updated: June 19, 2021 19:44 IST2021-06-19T19:44:36+5:302021-06-19T19:44:36+5:30

Due to fear of third wave of corona virus epidemic, preparations of health department completed: Sharma | कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी: शर्मा

कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी: शर्मा

जयपुर,19 जून राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 400 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को आधुनिक करने के साथ चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की केन्द्रों पर उचित संख्या में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

शर्मा ने हनुमानगढ़ जिले की नोहर के पल्लू में चार करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थिराना में करीब 1.85 करोड़ की लागत से तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के डिजिटल लोकार्पण के दौरान यह कहा। उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी जयपुर से दूर-दराज के जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो सके-- इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे करवाया गया एवं आईएलआई रोगियों को चिन्हित कर किट भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से प्रदेश में अब तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मे गिरावट आ रही है और संक्रमण दर भी कम हो रही है।

शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया है। करीब 325 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज का जल्द का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to fear of third wave of corona virus epidemic, preparations of health department completed: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे