नशे में चालक ने टोल प्लाजा जांच चौकी पर पुलिसकर्मी को कुचला
By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:44 IST2020-12-07T17:44:29+5:302020-12-07T17:44:29+5:30

नशे में चालक ने टोल प्लाजा जांच चौकी पर पुलिसकर्मी को कुचला
पुणे, सात दिसंबर पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर स्थित जांच चौकी पर एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर नशे में धुत्त एक टेम्पो चालक ने कुचल दिया। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोलापुर जिले के तेम्बुरनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल सागर चौबे रविवार को वरवाडे टोल प्लाजा के निकट एक जांच चौकी पर तैनात थे और उन्होंने टेम्पो चालक नवनाथ गुट्टे को रूकने को कहा लेकिन उसने वाहन से उनको कुचल दिया।
अधिकारी ने बताया, ‘ ‘ सिर में गंभीर चोट आने से चौबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने गुट्टे को पकड़ लिया और पाया कि वह नशे में धुत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।